Friday, July 15, 2011

Pak should take action against 26/11 terrorist

Conspirator in the 2008 Mumbai terror attacks in Pakistan, Lashkar - e - Taiba leaders should sue. India and Pakistan with U.S. officials on peace should make every effort to give advice. Even if the July 13 attack that was hatched in Pakistan or not, but for him to take action against perpetrators of 26/11 is the most appropriate time.If the attack was an arm of the Indian Mujahideen, Indian leaders, India - Pak talks will be reduced to stop immediately. Meanwhile, India's financial capital Mumbai serial bomb blast on Wednesday in a news world dominated all media.

Dr rr thakur
09431277525

मुंबई के गुनाहगारों के खिलाफ कार्रवाई करे पाकिस्तान

पाकिस्तान को वर्ष 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के साजिशकर्ता लश्कर-ए-तैयबा के नेताओं के खिलाफ मुकदमा चलाना चाहिए। साथ ही अमेरिकी अधिकारियों को हिंदुस्तान और पाकिस्तान को शांति स्थापित करने संबंधी सलाह देने के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए। भले ही 13 जुलाई के इस हमले की साजिश पाकिस्तान में रची गई हो या नहीं, लेकिन उसके लिए 26/11 के साजिशकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का यह सबसे उपयुक्त समय है। पाकिस्तान को यह स्पष्ट कर कर देना चाहिए कि भारत के साथ सद्भावना दिखाने और बातचीत को पटरी पर लाने का यह सबसे सही वक्त है। अगर जांच में पाया गया कि इस बार भी हमले की साजिश पाकिस्तान में बैठे लश्कर ने रची है तो भारतीय नेतृत्व अपने पड़ोसी के साथ हाल में बहाल हुई बातचीत को फिर से रोकने पर मजबूर हो जाएगा। अगर हमले में इंडियन मुजाहिदीन का हाथ पाया गया तो भारतीय नेताओं पर भारत-पाक वार्ता तत्काल रोकने का दबाव कम होगा। उधर भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में बुधवार को हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट की खबर दुनियां से सभी मीडिया में भी छाई रही।

Dr rr thakur
bhagalpur
09431277525