Saturday, July 20, 2013

जीवन मे कैसे सफल हों

ऊँचे लक्ष्य को पाने के लिए ऊँची छलाँग नहीं लगाई जा सकती बल्कि छोटी-छोटी सीढ़ियाँ चढ़कर ही वहाँ पहुँचा जा सकता है। आप भी अपनी प्रतिभा को ऊँचाइयों तक पहुँचाने के लिए इन छोटी-छोटी सीढ़ियों से रास्ता तय कीजिए। विद्वान कहते हैं, "पानी की छोटी-छोटी बूँदों और रेत के छोटे-छोटे कणों द्वारा ही विशाल सागर का निर्माण होता है। इसी तरह छोटे-छोटे मिनटों, भले ही वे प्रथम दृष्टि में महत्वहीन नजर आते हैं, द्वारा विशाल युगों का निर्माण निरंतर होता रहता है।" परंतु सरल से नजर आने वाले इस कथन की गहराई में बहुतेरे अधीर युवा जाना ही नहीं चाहते और इस तरह उनकी कई अभिरुचियाँ एवं नैसर्गिक क्षमताएँ फलने-फूलने के बजाय दिमाग के किसी कोने में सिमटकर रह जाती हैं। इसके विपरीत जो लोग अपने लक्ष्य से संबंधित छोटे-छोटे अवसरों को भी बारीकी से पहचानकर समर्पित भाव से अपनी संपूर्ण ऊर्जा, बुद्धि और विवेक उसमें लगा देते हैं, वे अपनी मंजिल तक पहुँचने के लिए छोटी-छोटी सीढि़यों का निर्माण निरंतर करते जाते हैं। इसी कतार में शामिल कोई न कोई सीढ़ी इनके भाग्योदय की भी वजह बन जाती है। एक बात हमेशा याद रखिए कि दक्षता, प्रयास, अभ्यास और प्रयोगशीलता का ही परिणाम है। जब आप तयशुदा लक्ष्य से संबद्ध योजना को अमलीजामा पहनाकर प्रयासों की लड़ी बनाते हैं, तब आपका हर प्रयास आपके दामन में अनुभव के कई बेशकीमती मोती छोड़ता जाता है और शनै: शनै: इनका खूबसूरत संयोजन आपके हुनर को निखारकर आपकी शख्सियत में चार चाँद लगा देता है। इसके विपरीत जब-जब आप अपने आलस्य, टालमटोल या खुद को कमतर आँकते हुए अवसरों की उपेक्षा कर बैठते हैं, तब-तब आप किस्मत की न जाने कितनी कुंजियों से वंचित रह जाते है। सफलता छोटे-छोटे प्रयासों से ही मिलकर बनती है। इसलिए चौकन्ने होकर अपने लक्ष्य से संबद्ध अवसरों की महीन पदचाप को सुनते रहिए और हर अवसर का मनोयोग से स्वागत कीजिए, क्योंकि छोटे-छोटे प्रयासों की ये लडि़याँ ही आपका पथ प्रशस्त कर आपको मंजिल तक पहुँचा देंगी।

Friday, July 19, 2013

पाकिस्तान में हिंदू युवतियां सबसे ज्यादा असुरक्षित इस्लामाबाद, आइएएनएस : पाकिस्तान में हिंदू युवतियां सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं। अमेरिका की एक स्वतंत्र संस्था द्वारा तैयार की गई रपट के मुताबिक पाकिस्तान में हिंदू युवतियां दुष्कर्म की सबसे ज्यादा शिकार हो रही हैं। मुल्क में ईसाई, अहमदिया और शिया समुदायों की स्थिति भी बदतर है। अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर गठित अमेरिकी आयोग की रपट के मुताबिक पाकिस्तान में पिछले 18 महीनों में हिंदू युवतियों के साथ दुष्कर्म की सात घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसी दौरान हिंदू समुदाय पर हमले की 16 वारदातों में दो लोगों की मौत हो गई। अमेरिकी आयोग की रपट के मुताबिक इन 18 महीनों में सिख समुदाय पर भी तीन हिंसक हमले किए गए। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह रपट 'पाकिस्तान धार्मिक हिंसा प्रोजेक्टÓ के नाम से तैयार की गई है। हिंदू समुदाय के बाद सबसे ज्यादा ईसाई युवतियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आई हैं। निर्धारित अवधि में पांच ईसाई युवतियों के साथ दुष्कर्म किया गया। पिछले डेढ़ साल में इस समुदाय पर &7 हमले किए गए जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और &6 घायल हो गए। रपट के मुताबिक पिछले 18 महीनों में विभिन्न सामुदायिक गुटों के बीच हिंसा की 20& घटनाएं हुईं, जिनमें 717 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में सबसे ज्यादा (6&5) शिया मुस्लिम थे। अब बताइए कि किस प्‍यार-मुहब्‍बत की बात करें पड़ोसी से जो इस तरह हमारे कौम की आबरू को लूट -खसोट रहा है।