Friday, July 19, 2013

पाकिस्तान में हिंदू युवतियां सबसे ज्यादा असुरक्षित इस्लामाबाद, आइएएनएस : पाकिस्तान में हिंदू युवतियां सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं। अमेरिका की एक स्वतंत्र संस्था द्वारा तैयार की गई रपट के मुताबिक पाकिस्तान में हिंदू युवतियां दुष्कर्म की सबसे ज्यादा शिकार हो रही हैं। मुल्क में ईसाई, अहमदिया और शिया समुदायों की स्थिति भी बदतर है। अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर गठित अमेरिकी आयोग की रपट के मुताबिक पाकिस्तान में पिछले 18 महीनों में हिंदू युवतियों के साथ दुष्कर्म की सात घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसी दौरान हिंदू समुदाय पर हमले की 16 वारदातों में दो लोगों की मौत हो गई। अमेरिकी आयोग की रपट के मुताबिक इन 18 महीनों में सिख समुदाय पर भी तीन हिंसक हमले किए गए। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह रपट 'पाकिस्तान धार्मिक हिंसा प्रोजेक्टÓ के नाम से तैयार की गई है। हिंदू समुदाय के बाद सबसे ज्यादा ईसाई युवतियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आई हैं। निर्धारित अवधि में पांच ईसाई युवतियों के साथ दुष्कर्म किया गया। पिछले डेढ़ साल में इस समुदाय पर &7 हमले किए गए जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और &6 घायल हो गए। रपट के मुताबिक पिछले 18 महीनों में विभिन्न सामुदायिक गुटों के बीच हिंसा की 20& घटनाएं हुईं, जिनमें 717 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में सबसे ज्यादा (6&5) शिया मुस्लिम थे। अब बताइए कि किस प्‍यार-मुहब्‍बत की बात करें पड़ोसी से जो इस तरह हमारे कौम की आबरू को लूट -खसोट रहा है।

No comments:

Post a Comment