Saturday, August 27, 2011

Anna has emerged the winner or democracy ochlocracy

Anna has emerged the winner or democracy ochlocracy
If you feel bad when someone reminds duty. Anna Hazare against corruption took the risk. His work passed through the system reminded just exasperating. Manniyon remembered democracy and constitution. Movement was trying to put the split. But 74-year-old Anna Hazare and Styagrrh ahead of the entire system will have to surrender. Rate scandals, tired of scandals have turned the country with Anna. By some members of his hunger strike on 12 Dinclne Hazare allegedly said to doubt that this is the strength of my celibacy. People's Lok Pal Bill in Parliament on three critical issues in the debate agreed in principle on the proposal. The proposal will be sent to the Standing Committee of Parliament.
Finally, it was confirmed that the Gandhian ideology and the way in the sense today is not only an important weapon. However, when Gandhiji had fasted for the Atmshuddhi.It is not that much of this so-called honor Anna's not flush their purveyors in the opposite direction.

Dr. Rajiv Ranjan Thakur
Mobile -09,431,277,525

अन्ना की जीत हुई या लोकतंत्र में उभरा भीड़तंत्र

जब कोई आपको कर्तव्य याद दिलाता है तो बुरा लगता है। भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे ने यही जोखिम उठाया। व्यवस्था को उसका काम याद दिलाया तो बिल्कुल नागवार गुजरा। माननीयों को लोकतंत्र और संविधान याद आया। आंदोलन में फूट भी डालने की कोशिश हुई। मगर 74 वर्षीय अन्ना हजारे की इच्छाशक्ति और सत्याग्र्रह के आगे पूरे तंत्र को घुटने टेकने पड़े। घोटालों दर घोटालों से ऊब चुका देश अन्ना के साथ खड़ा हो गया। हजारे ने कुछ सांसदों द्वारा उनके अनशन के 12 दिनचलने पर कथित तौर पर संदेह जाहिर करने के पर कहा कि यह मेरे ब्रह्मचर्य की ताकत है। जन लोकपाल विधेयक के तीनों गंभीर मसलों पर संसद में हुई बहस के बाद प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति बनी। अब यह प्रस्ताव संसद की स्थायी समिति के पास भेजा जाएगा।
अंतत: यह साबित हो गया कि गांधीवादी विचारधारा और तरीका आज के दौर में भी प्रसांगिक ही नहीं एक महत्वपूर्ण हथियार भी है। हलांकि गांधीजी ने जब भी अनशन किया वह आत्मशुद्धि के लिए था। अब देखना है कि देश की जनता और लोकतांत्रिक व्यवस्था किस कदर अन्ना के इस महाअभियान रूपी मंथन से निकले अमृत का पान करती है। कहीं यह न हो कि सम्माननीय अन्ना के इस कार्य को तथाकथित उनके पैरोकार उलटी दिशा में न बहा दें।

डाँ राजीव रंजन ठाकुर

Tuesday, August 16, 2011

Across the country angry at the arrest of Anna

Anna Hazare agitating for the Ombudsman's 16 August (Tuesday) against the arrest emerged nationwide outrage. Anna's people took to the streets demanding immediate release. More strongly opposed to Anna's home state of Maharashtra. Bihar, Bengal, Assam and Orissa in India Against Corruption Ó by picketing at various locations under the banner of protest to the arrest of Anna. "I am Anna Hazare Ó or Ó m Anna Hazare wrote slogans against Gandhi cap space Anna supporters - rather rallies. In various districts of Uttar Pradesh, including Lucknow, movement and protest against the arrest of Anna - were performed. Bihar, Patna, Purnia, Muzaffarpur and Bhagalpur continued series of protests in other districts. Actor Manoj Tiwari has also expressed opposition supporters. Trains stopped in Rohtas Anna supporters show their anger. Ranchi, performing in more than 55 people were detained. The black bands tied in Assam. Performed by people in Jammu. Anna supporters Jammu - Srinagar national highway was blocked Satwari Square Road. MP was performed in all cities. Southern states of Tamil Nadu, Karnataka and Kerala in the day's round of demonstrations. In Kerala, social workers, writers, artists and even the salaried people to attend rallies and marches in support of Anna has.
This protest - display does not tell the people how badly entangled in the quagmire of corruption wire - have been wired. People want to get rid of it in some form.It will not take bribes. Anna Hazare's holy crusade will succeed only if it not only
Kpolkalpit movement will become.

Dr. Rajiv Ranjan Thakur

क्या खत्म होगा भ्रष्टाचार !अन्ना की गिरफ्तारी पर देशभर में गुस्सा

मजबूत लोकपाल के लिए आंदोलनरत अन्ना हजारे की 16 अगस्त (मंगलवार) को गिरफ्तारी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आक्रोश उभरा। अन्ना की तत्काल रिहाई की मांग को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए। अन्ना के गृह प्रदेश महाराष्ट्र में विरोध ज्यादा पुरजोर रहा। बिहार, बंगाल, असम और उड़ीसा में 'इंडिया अगेंस्ट करप्शनÓ के बैनर तले विभिन्न स्थानों पर धरना देकर अन्ना की गिरफ्तारी का विरोध जताया गया। 'आइ एम अन्ना हजारेÓ या 'मी अन्ना हजारेÓ नारे लिखी गांधी टोपी लगाए अन्ना समर्थकों ने जगह-जगह रैलियां निकालीं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत विभिन्न जिलों में भी अन्ना की गिरफ्तारी के विरोध में आंदोलन व विरोध-प्रदर्शन किया गया। बिहार के पटना, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर सहित अन्य जिलों में भी विरोध प्रदर्शन का सिलसिला चलता रहा। अभिनेता मनोज तिवारी ने भी समर्थकों के साथ विरोध व्यक्त किया। रोहतास में अन्ना समर्थकों ने ट्रेनें रोककर अपना गुस्सा प्रदर्शित किया। झारखंड की राजधानी रांची में प्रदर्शन कर रहे 55 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया। असम में लोगों ने काली पट्टियां बांधी। जम्मू में भी लोगों ने प्रदर्शन किया। अन्ना समर्थकों ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के सतवारी चौक पर सड़क जाम कर दिया। मप्र के सभी शहरों में प्रदर्शन हुआ। दक्षिणी प्रांतों तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में भी दिन भर प्रदर्शनों का दौर रहा। केरल में सामाजिक कार्यकर्ता, लेखक, कलाकार और यहां तक कि नौकरीपेशा लोग भी अन्ना के समर्थन में जुलूस और रैलियों में शिरकत करते नजर आए।
क्या यह विरोध-प्रदर्शन यह नहीं बताता है कि लोग भ्रष्टाचार के दलदल में फंसकर किस कदर तार-तार हो चुके हैं। लोग किसी न किसी रूप में इससे मुक्ति पाना चाहते हैं। लेकिन यह तभी संभव है जब कि लोग दिल से कसम खाऐंगे कि देश से इस कोढ़ को मिटाने के लिए तन-मन-धन से स्वयं को समर्पित करेंगे। घूस ना लेंगे ना देंगे। तभी अन्ना हजारे का यह पवित्र मुहिम सफल हो पाएगा अन्यथा यह केवल
कपोलकल्पित आन्दोलन ही बनकर रह जाऐगा।

डॉ राजीव रंजन ठाकुर