मैं अपने व्लाग के प्रति वैश्विक स्तर पर पाठकों के जुडाव और उनकी अभिरुचि को देखते हुए मध्यकालीन भारतीय इतिहास से जुडी कुछ तथ्यों को किस्तों में पेश करूंगा जो न केवल आपके ज्ञान को समृदध करेगा बल्कि पेशेवर लोगों व वैसे छात्रों के लिए भी काफी मददगार साबित होगा जो किसी उच्चस्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या करने की सोच रहे हैं। हलांकि संभव है कि बहुत कुछ आपलोग जानते भी हों वाबजूद मुझे उम्मीद है कि इस शीर्षक के अन्तर्गत छपने वाली सामग्री आपके लिए उपयोगी होगी। संबंधित सामग्री पर आपलोगों की क्या राय है या आपको इसका मीटिरियल कैसा लगा हमें कमेंट अवश्य भेजें।
डा. राजीव रंजन ठाकुर
डा. राजीव रंजन ठाकुर
No comments:
Post a Comment